झांसी न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के झांसी से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां लोन की किस्त न चुका पाने की सजा एक आदमी को इस तरह दी गई जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता। पीड़ित व्यक्ति रविंद्र वर्मा का आरोप है कि प्राइवेट बैंक के कर्मचारियों ने उसकी पत्नी को बंधक बना लिया और कहा कि जब तक बकाया लोन की रकम जमा नहीं की जाती, तब तक पत्नी को नहीं छोड़ा जाएगा।
यह घटना झांसी के पूंछ थाना क्षेत्र की है, जहां रविंद्र अपनी पत्नी पूजा वर्मा के साथ लोन की जानकारी के लिए बैंक पहुंचे थे। रविंद्र ने बताया कि बैंक के कर्मचारी उन्हें जबरन अंदर बैठा कर रखने लगे और पत्नी को वहीं रोक लिया। रविंद्र से कहा गया कि वह घर से पैसे लेकर आए, तभी पत्नी को छोड़ा जाएगा। पीड़ित की लाख मिन्नतों के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई।
थक-हारकर रविंद्र ने पुलिस को कॉल कर पूरी बात बताई। डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और चार घंटे बाद उसकी पत्नी को मुक्त कराया। रविंद्र ने यह भी दावा किया कि उन्होंने अब तक 11 किस्तें जमा की हैं, लेकिन बैंक रिकॉर्ड में केवल 8 दिख रही हैं। आरोप है कि एजेंट ने तीन किश्तों का पैसा जमा नहीं किया और उसे गबन कर लिया।
अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है और बैंक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। थाना प्रभारी के अनुसार, जो भी साक्ष्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। यह घटना निजी बैंकों की वसूली प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े करती है।